RJD उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी पर केस, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का लगा आरोप

RJD उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी पर केस, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का लगा आरोप

DARBHANGA: केवटी से विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्दीकी के खिलाफ प्रशासन ने केस दर्ज कराया है. सिद्दकी पर कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. इसको लेकर केवटी थाना में केस दर्ज कराया गया है. 

500 कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे थे बैठक

आरोप लगा है कि आरजेडी उम्मीदवार बिना प्रशासन के अनुमति के ही 500 कार्यकर्ताओं के साथ बिना बैठक कर रहे थे. सिद्दकी के अलावे कई दरंभगा आरजेडी जिला अध्यक्ष पर भी केस दर्ज किया गया है. 

प्रशासन ने कराई वीडियोग्राफी

केस दर्ज कराने के बारे में केवटी सीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरजेडी बैठक हो रही है. जिसकी प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गयी. बैठक के दौरान 500 कार्यकर्ता शामिल हो रहे थे. वहां पर कई लोग बिना मास्क के थे. इसके अलावे वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इसका वीडियोग्राफी भी करा रहे थे.