आरजेडी विधायक की गुंडई, जाम में फंसे एम्बुलेंस को निकालने की कोशिश कर रहे जिला परिषद प्रत्याशी को मारा थप्पड़

आरजेडी विधायक की गुंडई, जाम में फंसे एम्बुलेंस को निकालने की कोशिश कर रहे जिला परिषद प्रत्याशी को मारा थप्पड़

GOPALGANJ: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गृह जिला गोपालगंज में राजद विधायक प्रेम शंकर यादव की गुंडई सामने आई है। जहां बीच सड़क पर राजद विधायक ने जिला परिषद प्रत्याशी को थप्पड़ मारा। विधायक द्वारा थप्पड़ मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैकुंठपुर के राजपट्टी मोड़ के पास एसएच-90 को राजद विधायक के समर्थकों ने जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस के खिलाफ खुद राजद विधायक भी सड़क पर उतर गये। तभी इस दौरान एक एंबुलेंस जाम में फंस गया। एम्बुलेंस के ड्राइवर जाम से गाड़ी को निकालने का प्रयास करता रहा। 


जिला परिषद प्रत्याशी अशफाक अहमद उर्फ सुड्डू बाबू एंबुलेंस को जाम से निकालने की कोशिश कर रहे थे। जिसे देख राजद विधायक गुस्सा हो गये और जिला परिषद प्रत्याशी को थप्पड़ जड़ दिया। असफाक अहमद बैकुंठपुर के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 32 के प्रत्याशी हैं।


 राजद विधायक द्वारा जिला परिषद प्रत्याशी को थप्पड़ मारते किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया। विधायक की गुंडई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर जिप प्रत्‍याशी ने विधायक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि विधायक ने थप्‍पड़ मारने की बात से इनकार किया है।