बिहार : रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या, पिस्टल लहराते हुए भागे अपराधी

बिहार : रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या, पिस्टल लहराते हुए भागे अपराधी

AURANGABAD : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद जिले से सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. 


घटना नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर-2 की है. मृतक की पहचान शिवमूरत तिवारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शिवमूरत तिवारी अपने घर में बैठे हुए थे. उसी दौरान किसी ने उनके घर की खिड़की खटखटाई. जैसे ही उन्होंने खिड़की खोली, अपराधियों ने गोली चला दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.


मुहल्ले में गोलीबारी की घटना से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनूप कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.