गणतंत्र दिवस समारोह में मर्यादा भूल गए JDU और BJP नेता, हाथपाई के बाद एक दूसरे को दी गंदी- गंदी गाली

गणतंत्र दिवस समारोह में मर्यादा भूल गए JDU और BJP नेता, हाथपाई के बाद एक दूसरे को दी गंदी- गंदी गाली

BHAGALPUR : जेडीयू के दबंग विधयाक के तौर पर पहचान रखने वाले गोपाल मंडल और पूर्व सांसद अनिल यादव के बीच आपसी झड़प की खबर निकल कर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों नेता नवगछिया पुलिस लाइन में 74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, उसी दौरान इन दोनों के बीच झड़प हो गई।


दरअसल, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती विधायक गोपाल मंडल के साथ आगे सोफे पर बैठे हुए थे। इसी को लेकर पूर्व सांसद अनिल यादव ने जदयू जिला अध्यक्ष से यह कहा कि,आप आगे की सीट को छोड़कर पीछे की सीट पर चले जाएं।  इसके बाद जेडीयू विधायक इसी बात को लेकर काफी नाराज हो गए और उनका विवाद पूर्व सांसद से हो गया। 


बताया जा रहा है कि, इन दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ गई की इन दोनों के बीच पुलिस पदाधिकारी को आना पड़ा और उनको जनप्रतिनिधियों से कहना पड़ रहा था कि, गणतंत्र दिवस पर इस तरह असंसदीय भाषा का प्रयोग करना आप लोगों को शोभा नहीं दे रहा है। लेकिन, इसके बाबजूद ये दोनों एक-दूसरे को खूब कोस रहे थे। हालांकि, बाद में जब मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों शांत हुए।


इस मामले को लेकर पूर्व सांसद का कहना था कि, विधायक गोपाल मंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे। विरोध करने पर विधायक उठा लेने की धमकी देने लगे। इसपर पूर्व सांसद ने विधायक को इलाज कराने की बात कही। पूर्व सांसद ने प्रशासन से और अधिक गार्ड देने की मांग की है।


वहीं, इस मामले को लेकर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि,धमकाने की बात को गलत है। जदयू जिलाध्यक्ष आगे बैठे हुए थे। पूर्व सांसद उन्हें पीछे जाकर बैठने के लिए बोल रहे थे। इसका विरोध करने पर पूर्व सांसद ने घर से उठा लेने की धमकी दी। साथ ही पत्रकारों से भी ठीक से पत्रकारिता करने की नसीहत दे डाली।


इधर, इस घटना को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मेरे आने से पहले घटना हुई है। मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। मामले की जांच की जायेगी। इसके आलावा बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेद्र ने नवगछिया भाजपा कार्यालय में विधायक गोपाल मंडल द्वारा पूर्व सांसद को धमकी देने की बात की निंदा की। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार और विधायक गोपाल मंडल के विरोध में नारेबाजी की।