RCP ने तेजस्वी को बताया अपना फॉलोअर, बोले-अब हमारे सिंद्धांत पर राजनीति करने चले हैं

RCP ने तेजस्वी को बताया अपना फॉलोअर, बोले-अब हमारे सिंद्धांत पर राजनीति करने चले हैं

PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद आरसीपी सिंह ने तेजस्वी यादव को अपना फॉलोअर्स बताया है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब जेडीयू की नीतियों और सिद्धांत को फॉलो कर रहे हैं. राज्यसभा चुनाव में भूमिहार जाति से आने वाले अमरेंद्र धारी सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर आरसीपी सिंह से जब सवाल किया गया तो उन्होंने यह बातें कही.


दरअसल अमरेंद्र धारी सिंह को राज्यसभा भेजे जाने के फैसले पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी केवल एमवाई की राजनीति नहीं करती बल्कि ए टू जेड की सियासर तय करती है. तेजस्वी यादव की इसी बयान पर आरसीपी सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जब आरजेडी एमवाई समीकरण की बात करती थी तब भी हम ए टू जेड की बात किया करते थे. हम किसी जाति विशेष की राजनीति नहीं करते. जेडीयू के कार्यकर्ताओं को कई बार प्रशिक्षण शिविर और बैठकों में हमने कहा है कि नीतीश कुमार का नेतृत्व ए टू जेड के लिए है और अब तेजस्वी दोहरा रहे हैं. तेजस्वी के इस रूप से पता चलता है कि वह जेडीयू के फॉलोअर हो गए हैं आरसीपी सिंह ने कहा कि हालांकि यह संभव नहीं है कि आरजेडी सभी को साथ लेकर चलने की राजनीति करें लेकिन फिर भी कम से कम बयानों से वह खुद को जेडीयू का फॉलोअर बन गए हैं.  

उधर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि आरजेडी चाहे जिसे भी राज्यसभा भेज दे लेकिन इससे उसके जनाधार में कोई इजाफा नहीं होने वाला है. आज सीपी सिंह ने बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर स्वस्थ्य परंपरा की शुरूआत की है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिहार में सभी राजनीतिक दल अपनी क्षमता के हिसाब से ही उम्मीदवार देते हैं जो एक स्वस्थ्य परंपरा है.