आरसीपी सिंह ने कहा- मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए BJP-JDU में नहीं हुई कोई चर्चा

आरसीपी सिंह ने कहा- मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए BJP-JDU में नहीं हुई कोई चर्चा

ROHTAS: पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने को लेकर कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि जदयू शामिल होगी. लेकिन आज जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने साफ कर दिया है कि वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रहे हैं. क्योंकि इसको लेकर भाजपा और जदयू में अब तक कोई चर्चा ही नहीं हुई है. जो बातें साामने आ रही है वह अफवाह है.

सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार करना यह पीएम मोदी का विशेषाधिकार है. केंद्र में मंत्री बनने के अपने नाम के चर्चा के सवाल पर कहा कि मैं तो हमेशा ही चर्चा में रहता हूं. जदयू का फोकस बिहार में संगठन को मजबूत करने का है और हमलोग इसको लेकर लगे हुए हैं.

बता दें कि आरसीपी सिंह आज रोहतास जिला के बिक्रमगंज में काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय अध्यक्ष तथा सचिव के सम्मेलन में भाग ले रहे थे. इस दौरान ही यह बयान दिया और यह साफ कर दिया कि फिलहाल जदयू पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रही है. इससे पहले ही इस तरह की चर्चा हो चुकी है.