धारा 370 हटाया जाना कोई जीत नहीं, यह जम्मू कश्मीर के सम्मान में लिया गया फैसला - रविशंकर प्रसाद

धारा 370 हटाया जाना कोई जीत नहीं, यह जम्मू कश्मीर के सम्मान में लिया गया फैसला - रविशंकर प्रसाद

PATNA : जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि 70 साल के बाद देश में बदलाव हो रहा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और आर्टिकल 35A खत्म किए जाने को किसी तरह की जीत से जोड़कर देखे जाने से इनकार करते हुए कहा है कि यह मसला जम्मू कश्मीर के सम्मान से जुड़ा था लिहाजा सरकार ने इस पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर देश का मुकुट है और उसके सम्मान के लिए मोदी सरकार हर फैसला लेती रहेगी। तीन तलाक खत्म किए जाने के बाद जश्न मना रही अल्पसंख्यक महिलाओं की तरफ से केंद्रीय कानून मंत्री का रविवार की शाम पटना में अभिनंदन किया जाएगा। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट