देर रात तेजस्वी से मिले रामा सिंह, बोले- रघुवंश के बेटे ने पाला बदल लिया

देर रात तेजस्वी से मिले रामा सिंह, बोले- रघुवंश के बेटे ने पाला बदल लिया

PATNA :  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहद करीबी और राजद के सीनियर नेताओं में से एक पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद तेजस्वी यादव ने पूर्व बाहुबली सांसद राम किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह को राजद में शामिल कर लिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुपचुप तरीके से उन्हें राजद का सिंबल दे दिया है. रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह को वैशाली जिले के महनार विधानसभा सीट से आरजेडी का टिकट दिया गया है. सोमवार को रामा सिंह तेजस्वी से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. जहां दोनों के बीच देर रात तक बातचीत चली.


तेजस्वी से मुलाकात के बाद लोजपा के पूर्व बाहुबली सांसद रामा सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रघुवंश के सवाल पर उन्होंने कहा कि छोड़िये उधर रघुवंश प्रसाद सिंह को, ये सवाल उनके बेटे से पूछिए. शिखंडी कहने वाले लोग आज कहां है. उन्होंने पाला बदल लिया है. रामा सिंह ने कहा कि आरजेडी के पक्ष में पूरे वैशाली में लहर है. नीतीश कुमार पूरी तरह चक्र व्यू में पक्ष गए है. बीजेपी ने नीतीश कुमार को फंसा दिया है. आरजेडी को बिहार में बहुमत से ज्यादा सीटें आएगी. अभी तेजस्वी के साथ आगामी कार्यक्रम ककी रूपरेखा तय करने आए थे.


आपको बता दें कि वैशाली से लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह को लेकर लगातार कहा जा रहा था कि वह राजद के सिंबल से चुनाव लडऩे वाले हैं. लेकिन तेजस्वी इस पर चुप्पी साधे हुए थे और बार-बार राजद में रामा सिंह के प्रवेश की तारीख टल रही थी. बताया जा रहा है की मंगलवार को ही रामा सिंह को राजद में शामिल कराने और पत्‍नी को महनार से उम्‍मीदवार बनाने की घोषणा होनी थी. मगर पार्टी कार्यकर्ताओं के उग्र विरोध को देखते हुए इसे टाल दिया गया था. लेकिन अगले ही दिन बुधवार को रात में गुपचुप तरीके से उन्हें राजद का सिंबल दे दिया गया.