रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके आवास, संसद और राष्ट्रपति भवन का झुकाया गया झंडा

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके आवास, संसद और राष्ट्रपति भवन का झुकाया गया झंडा

DELHI: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. शोक जताने के बाद संसद और राष्टपति भवन का आधा झंडा झुका दिया गया है. 



जिस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रामविलास पासवान का निधन हुआ वहां से पार्थिव शरीर को एम्स लाया गया. यहां पर  केमिकल लेप के बाद पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली स्थिति आवास पर भेजा गया.  इस दौरान खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मौजूद रहे. उनका पार्थिक शरीर अंतिम दर्शन के लिए आवास पर रखा गया है. 

दिल्ली आवास के बाद रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना में  उनके श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास ले जाया जाएगा और लोग यहां भी उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे. दीघा घाट पर राम विलास पासवान के अंतिम संस्कार किया जाएगा. एलजेपी कार्यालय में तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है लेकिन यहां हर कोई बिलखते हुए अपने बड़े रामविलास को याद कर रहा है.