रक्षाबंधन और सावन के अंतिम सोमवार पर बन रहा शुभ योग, यहां जाने कब है शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन और सावन के अंतिम सोमवार पर बन रहा शुभ योग, यहां जाने कब है शुभ मुहूर्त

DESK : आज सावन माह की आखरी सोमवार के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार देशभर में मनाया जा रहा है. भाई बहन के प्रेम का ये पर्व बेहद खास होता है. पर ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस बार इस दिन कुछ ऐसे शुभ संयोग होने वाले हैं जो इस दिन की शुभता को और बढ़ा दे रहे हैं. ये शुभ संयोग 29 साल बाद आया है. 

मान्यता है कि जब सोमवार के दिन पूर्णिमा की तिथि पड़ती है तो इसे सौम्या तिथि कहा जाता है. इस तिथि में शुभ मुहूर्त के दौरान पूजा और शुभ कार्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस रक्षाबंधन के दिन ग्रह और नक्षत्रों का संयोग भी बहुत शुभ बन रहा है. इस दिन पड़ने वाले सर्वार्थ सिद्धि योग में की गई प्रार्थना आपके सारे मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए शुभ हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा इस दिन आयुष्मान दीर्घायु योग भी है यानी भाई-बहन दोनों की आयु लंबी हो जाएगी. 

शिव भक्त भगवन शिव की पूजा करने के बाद, सुबह 9 बजकर 30 मिनट के बाद बहने कभी भी राखी बांध सकती है. क्योंकि इस से पहले भद्रा काल है. मान्यता है कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांध दी थी इसलिए रावण का विनाश हो गया.