राज्यसभा उपचुनाव : बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे निर्विरोध निर्वाचित, विधानसभा सचिव ने दिया सर्टिफिकेट

राज्यसभा उपचुनाव : बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे निर्विरोध निर्वाचित, विधानसभा सचिव ने दिया सर्टिफिकेट

PATNA : बिहार में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। आज नाम वापसी के समय सीमा खत्म होने के साथ ही सतीश चंद्र दुबे निर्वाचित घोषित कर दिए। 


सतीश चंद्र दुबे ने विधानसभा पहुंचकर जीत का सर्टिफिकेट लिया है। विधानसभा सचिव ने उन्हे सर्टिफिकेट लिया। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष रेणु देवी और एमएलसी संजय मयूख भी मौजूद रहे। 


आपको बता दें कि आरजेडी के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी के निधन के बाद बिहार में एक सीट पर उपचुनाव हुआ है। यह सीट सत्ताधारी गठबंधन के पाले में गई थी। बीजेपी और जेडीयू ने आपसी सहमति से इस सीट पर सतीश चंद्र दुबे को उम्मीदवार बनाया था।