शिक्षकों को सैलरी नहीं देने वाले अधिकारियों पर केके पाठक ने की कार्रवाई : DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

शिक्षकों को सैलरी नहीं देने वाले अधिकारियों पर केके पाठक ने की कार्रवाई : DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

PATNA : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षकों को समय पर सैलरी नहीं देने वाले अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। केके पाठक ने सभी संबंधित जिलों के DEO और DPO के अप्रैल महीने के वेतन के भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।


शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) के अप्रैल महीने का वेतन रोक दिया है। दरअसल, बीपीएससी से बहाल शिक्षकों और नियोजित शिक्षकों को समय पर सैलरी नहीं दिये जाने के बाद केके पाठक ने आदेश जारी कर सभी सम्बन्धित डीपीओ और डीईओ के अप्रैल माह के वेतन के भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने सभी डीईओ और डीपीओ को पत्र भेज दिया है। 


बता दें कि विगत 29 अप्रैल को केके पाठक ने बीपीएससी से बहाल शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की थी। जिसमें पाया गया कि बीपीसीएस से बहाल शिक्षकों के साथ-साथ नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इस मामले में कई डीईओ और डीपीओ की लापरवाही सामने आई है। शिक्षा विभाग ने इसे वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानते हुए सभी डीपीओ और डीईओ को अगले 24 घंटे में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। उनसे यह पूछा गया है कि आपके खिलाफ क्यों नहीं विभागीय कार्यवाही शुरू की जाए? डीपीओ और डीईओ के स्पष्टीकरण पर विभाग को अब फैसला लेना है। तबतक अप्रैल माह के उनके वेतन पर रोक लगी रहेगी।