क्रिसमस मना कर पटना लौटे तेजस्वी और राजश्री, आते ही नीतीश कुमार पर साधा निशाना

क्रिसमस मना कर पटना लौटे तेजस्वी और राजश्री, आते ही नीतीश कुमार पर साधा निशाना

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव क्रिसमस मना कर पटना लौट चुके हैं. पत्नी राजश्री के साथ तेजस्वी यादव क्रिसमस के ठीक पहले दिल्ली रवाना हुए थे. दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि जल्द ही वह पटना लौट आएंगे. तेजस्वी यादव क्रिसमस मनाने भले ही दिल्ली चले गये थे लेकिन नया साल मनाने के लिए वह पटना पहुंच गए हैं. 


पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार अभियान पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने पटना उतरते ही नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान पर तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरीके से शराबबंदी को लेकर बयान दे रहे हैं वह पूरी तरीके से हास्यास्पद है.


मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि शराब पीने से एड्स होता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी कानून पहले से लागू था लेकिन नीतीश कुमार शराबबंदी की ढोल पीट रहे हैं. गृह  विभाग उनके जिम्मे है उसके बावजूद भी आए दिन कहीं ना कहीं से चूक दिख रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को पूरी तरीके से नकार दिया है. तभी वह तीसरे पायदान पर पहुंचे हैं. 


नीति आयोग की रिपोर्ट ने भी सरकार के ऊपर सवाल उठाया है. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार कितने नंबर पर है आप देख रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान पर भी निशाना साधा है जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि विरोधी उनके काम से जलते हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश कुमार ने क्या काम किया है, वह बिहार की जनता ने चुनाव के मैदान में नीतीश को बता दिया कि वह तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरे हैं.


तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार का पूरा सिस्टम फेल हो गया है. न्यायालय के टीका टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि इस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा कि समाज सुधारने की बात कर रहे हैं तो समाज में अनेक बुराइयां हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में कमियां है. प्रशासनिक अराजकता है. गरीबी कौन मिटाएगा. बिहार को आगे कौन बढ़ाएगा. विशेष राज्य का दर्जा कौन दिलाएगा. बेरोजगारी का मुद्दा है. यह सब मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए.