राजपूतों के जुटान से पट जाएगा पटना, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह का दावा

राजपूतों के जुटान से पट जाएगा पटना, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह का दावा

PATNA: जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने आज दावा किया है कि महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि के मौके पर राजपूतों का भारी जुटाने होने वाला हैं. राजपूतों से पटना पट जाएगा. 

भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के अम्बिका शरण सिंह उच्च विद्यालय जमालपुर में संजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 20 जनवरी 2020 को राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पटना के मिलर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित है. जिसके मुख्य अतिथि बिहार के सीएम नीतीश कुमार होंगे. 


सिंह ने कहा कि लोगों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए मैं दिनांक 8 नवम्बर 2019 को चम्पारण की धरती मोतिहारी से कार्यक्रम की शुरुआत किया था और तब से लगातार बिहार भ्रमण कर रहें है. आज कार्यक्रम का यह मेरा 29वां जिला है. संजय ने कहा कि कार्यक्रम के लिए अब केवल 16 दिन शेष है, 20 जनवरी को पटना के कार्यक्रम में भारी संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. साथ में युवा जदयू के प्रवक्ता ओमप्रकाश सेतु समेत कई नेता उपस्थित थे.