राजधानी पटना में दो गुटों के बीच फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत

राजधानी पटना में दो गुटों के बीच फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां दो गुटों के बीच फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी है। घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की है जहां इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि पाटलिपुत्र थाना इलाके में दो गुट आपस में भिड़ गये। दोनों गुटों के बीच फायरिंग की घटना में एक युवक को गोली लग गयी। आनन-फानन में युवक को निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। 


युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। दो गुटों के बीच हुई फायरिंग का कारण क्या था यह अब तक पता नहीं चल पाया है। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। मृतक की कौन है? और कहां का रहने वाला है? इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।