राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा, बस और हाइवा की हुई सीधी टक्कर

राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा, बस और हाइवा की हुई सीधी टक्कर

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां बस और हाइवा की सीधी टक्कर में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


घटना की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल बस चालक को इलाज के लिए भेज दिया। टक्कर इतनी जरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। 


बताया जा रहा है कि पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सिटी टोल प्लाजा स्थित पेट्रोल पंप के पास बस और हाइवा की सीधी टक्कर हो गई। घायल बस चालक को इलाज के लिए NMCH भेजा दिया गया है।