राजधानी पटना के होटल में बेटे संग राजस्थानी थाली का आनंद लेते नज़र आए लालू, जानिए क्या है खास

राजधानी पटना के होटल में बेटे संग  राजस्थानी थाली का आनंद लेते नज़र आए लालू, जानिए क्या है खास

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एकसाथ राजधानी पटना के एक होटल में डिनर करने पहुंचे। इस बात की जानकारी खुद मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया साइट के जरिए दी है।


दरअसल, तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, आज अपने पिता आदरणीय श्री लालू यादव जी के साथ रात्रि भोजन पर पटना के घुमर होटल में राजस्थानी थाली का आनंद लेने पहुंचे।"


वहीं, सोशल मीडिया पर शेयर किए इस फोटो में जहां तेज प्रताप यादव जहां कुर्ते में नजर आ रहे हैं, तो वहीं लालू यादव लोअर और ब्लैक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। होटल में बैठे पिता-पुत्र दोनों के सामने दो बड़ी राजस्थानी थाली नजर आ रही है। पिता के साथ बैठे तेज प्रताप यादव काफी उत्साहित दिखाई दिए।


उधर, तेज प्रताप की इस पोस्ट पर उनके फॉलोवर्स उन्हें पिता को घर का खाना खिलाने सलाह देते दिख रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट की याद दिलाते हुए एक फॉलोवर ने होटल के खाने से परहेज करने की सलाह दी। वहीं, कुछ यूजर्स कमेंट बॉक्स में चारा घोटाले की याद दिलाते नजर आए।


आपको बताते चलें कि, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हाल के दिनों लालू यादव की बिहार और देश की राजनीति में सक्रियता काफी बढ़ी है। एक ओर जहां वे I.N.D.I.A. की बैठक में सक्रिय दिखाई दिखाई दिए, वहीं दूसरी ओर कभी टेनिस खेलते तो कभी अपने गृह जिले का दौरा करते दिखाई दिए हैं।