राजधानी पटना समेत बिहार के इन जिलों में एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश, जानिए अपने जिले का हाल

राजधानी पटना समेत बिहार के इन जिलों में एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश, जानिए अपने जिले का हाल

PATNA : लगातार हुई बारिश ने पटना के शहर से लेकर गांव तक माहौल खुशनुमा कर दिया। अचानक से मेहरबान हुए मॉनसून को लेकर शहर के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली तो गांव में किसानों के धान को नई जिंदगी। किसानों के मुताबिक आप लाख बोरिंग का इस्तेमाल कर लें, लेकिन आसमान से बरसा पानी धान जैसी फसल के लिए अमृत होता है। खैर, इसके बाद अब पटना में बारिश का दौर थम गया। अब अचानक से पारा 2.7 डिग्री चढ़ गया। जिसकी वजह से एक बार फिर से लोगों को हल्की उमस का सामना करना पड़ा है।


मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले एक सप्ताह तक मॉनसून की मेहरबानी देखने को नहीं मिलेगी। खासतौर पर भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में मौसम अपने अलग अलग रंग दिखाते रहेगा। इनमें से कुछ जिलों में बारिश के बिल्कुल भी नहीं होने के आसार हैं।


 वहीं उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में थोड़ी बहुत बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है

।