राजधानी में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना

राजधानी में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि अपराधी दिनदहाड़े क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से आ रही है जहां पत्रकार नगर के मलाही पकड़ी इलाके में लूट की बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। 


बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 5 लाख रुपये के गहने और 20 हजार रुपये नकद लूट लिए और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। 


इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वही शॉप और इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।