राजधानी में दिनदहाड़े दिल्ली के आभूषण कारोबारी को मारी गोली, बाइक सवार बदमाश ने की लूटपाट

राजधानी में दिनदहाड़े दिल्ली के आभूषण कारोबारी को मारी गोली, बाइक सवार बदमाश ने की लूटपाट

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता ही जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की बड़ी खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां दिनदहाड़े एक यूवक को गोली मारकर घायल हो गया। 


मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौराहे के समीप एक युवक से लूटपाट के दौरान बदमाशों ने गोली मार दी है। युवक डाकबंगला चौराहे से रंगोली के सामने पहुंचा, तो उसके साथ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने छीना-झपटी शुरू कर दी। युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने युवक के हाथ में गोली मार दी और थैला लेकर भाग गए। कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। आसपास के दुकानों के सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान की जा रही है।


वहीं, घायल युवक की पहचान  एहतेशाम अली के रूप में हुई है। यह दिल्ली का कारोबारी है। फिलहाल इस घायल कारोबारी को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इस घटना के बाद कारोबारी के पास मौजूद सारा आभूषण लूट कर फरार हो गए। 


उधर. मौके पर मौजूद ऑटो ड्राइवर ने शिवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार 3 लोग एक युवक को पकड़े थे। उसका बैग छीन रहे थे। उसके साथ मारपीट कर रहे थे। उसमें से एक लड़के ने मारने का इशारा किया। उसमें से एक ने लड़के के हाथ पर गोली मार दी। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ह। फिलहाल सीसीटीवी खंगाला जा रहा है।