राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे वीवीएस लक्ष्मण, टेस्ट सीरीज से पहले BCCI का बड़ा फैसला

राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे वीवीएस लक्ष्मण, टेस्ट सीरीज से पहले BCCI का बड़ा फैसला

DESK : टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अगले प्रमुख होंगे. इस बात की पुष्टि खुद BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की है. गांगुली ने कहा कि जल्द ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड के रूप में लक्ष्मण कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि  NCA के हेड राहुल द्रविड़ को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है.


गांगुली ने हमेशा यह बात कही है कि भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए पूर्व क्रिकेटरों को सिस्टम में आना चाहिए. कहा जा रहा है कि केवल गांगुली ही नहीं बल्कि बोर्ड सचिव जय शाह और अन्य सीनियर अधिकारी भी चाहते थे कि लक्ष्मण ही एनसीए के हेड के तौर पर काम करें.


हालाकिं, बीसीसीआई सूत्रों ने कहा था कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लक्ष्मण के राहुल द्रविड़ के साथ खास संबंध हैं. यह कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा होगा कि दोनों भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का काम करें. द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से अपना काम शुरू करेंगे.