राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के अगले कोच, साल 2023 तक की मिलेगी जिम्मेदारी

राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के अगले कोच, साल 2023 तक की मिलेगी जिम्मेदारी

DESK : खबर फर्स्ट बिहार स्पोर्ट्स डेस्क से.. भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। मिस्टर डिपेंडेबल और द वॉल जैसे नामों से चर्चित पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं। राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच साल 2023 तक के लिए बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के कोच के लिए राहुल का नाम लगभग तय हो गया है। 


टीम इंडिया के नए कोच की नियुक्ति को लेकर आईपीएल फाइनल की रात बीसीसीआई के सचिव जय शाह और प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के साथ राहुल द्रविड़ की बैठक हुई है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के दौरान राहुल और बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने कोच पद को लेकर काफी देर तक चर्चा की है, इस बात को समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर राहुल कैसे टीम इंडिया के।लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं बोर्ड उनके लिए किस तरीके से काम कर सकता है इसपर भी चर्चा हुई।


राहुल द्रविड़ का नाम में टीम इंडिया के कोच के लिए पहली बार सामने नहीं आया है। इसके पहले भी उनके नाम की चर्चा हो चुकी है लेकिन तब राहुल द्रविड़ ने कोच बनने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब तो सूत्रों के हवाले से जो नई खबर सामने आई है उसके मुताबिक राहुल भारतीय टीम का कोच बनने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई सूत्रों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि राहुल को यह जिम्मेदारी कब से दी जाएगी। राहुल द्रविड़ साल 2023 तक के लिए टीम इंडिया के कोच के तौर पर कॉन्ट्रेक्ट कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम को अपना नया कोच मिल जाएगा।