राबड़ी ने गिनवाईं नीतीश सरकार की उपलब्धियां, आप भी सुनकर चौंक जाएंगे

राबड़ी ने गिनवाईं नीतीश सरकार की उपलब्धियां, आप भी सुनकर चौंक जाएंगे

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भले ही पटना वापस नहीं लौटे हो लेकिन उनकी गैर हाजिरी में मां राबड़ी देवी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका जाने नहीं देती. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस बार नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं हैं. 


राबड़ी देवी ने कहा है कि भाजपा नीत नीतीश सरकार की मुख्य उपलब्धि भ्रष्टाचार, बलात्कार और बलात्कारियों को संरक्षण बन चुकी है. 40 सीटों वाले अनैतिक मुख्यमंत्री और उनके भ्रष्ट अधिकारी क्या झाल बजाने के लिए बैठे हैं. राबड़ी देवी ने बिहार में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर सरकार को घेरा है.


मुजफ्फरपुर के सकरा में कोचिंग जा रही 10वीं की छात्रा को अगवा कर गैंगरेप किए जाने की घटना, बेगूसराय में नाबालिग छात्रा के अपहरण की वारदात और मुजफ्फरपुर के ही मिठनपुरा में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास जैसी खबरों को शेयर करते हुए राबड़ी देवी ने ट्वीट के जरिए हमला बोला है. राबड़ी देवी लगातार बिहार में एनडीए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रही हैं.