राबड़ी देवी का बड़ा बयान, 'रेपिस्ट बचाओ, रेप बढ़ाओ...वाली नीतीश सरकार बेशर्म और नकारा है...

राबड़ी देवी का बड़ा बयान, 'रेपिस्ट बचाओ, रेप बढ़ाओ...वाली नीतीश सरकार बेशर्म और नकारा है...

PATNA : दरभंगा में 5 साल की मासूम के साथ हुए हैवानियत पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चुप्पी साध ली है. डीप्टी सीएम की चुप्पी पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने निशाना साधते हुए उन्हें 'चुप मुख्यमंत्री' बताया है. इसके साथ ही राबड़ी देवी ने बिहार की सरकार को रेपिस्ट बचाओ, रेप बढ़ाओ वाली सरकार बताया है.

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि 'ये रेपिस्ट बचाओ, रेप बढ़ाओ “वाली नीतीश सरकार है. बेशर्म, नकारा और धिक्कार. हर मोर्चे पर मैदान छोड़ कर भागने वाला कमजोर असहाय डरपोक उप(चुप)मुख्यमंत्री..हर वक़्त बात-बेबात बड़बड़ाने वाले के मुँह में शर्म घुस गया'




बता दें कि दरभंगा में एक ऑटो ड्राइवर ने पांच साल की गुड़िया के साथ हैवानियत की है, जिसके बाद पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में DMCH में भर्ती कराया है. इसी को लेकर शनिवार को जब सुशील मोदी से सवाल किया गया तो वह चुप हो गए और बिना जवाब दिए ही मौके से चले गए. जिसके बाद राबड़ी देवी ने उन्हें चुप-मुख्यमंत्री बताया है.