RCP सिंह को वैल्यू नहीं देती हैं राबड़ी, बोलीं.. नीतीश जी पहले अपने बेटे की शादी करें तब तेजस्वी की बात होगी

RCP सिंह को वैल्यू नहीं देती हैं राबड़ी, बोलीं.. नीतीश जी पहले अपने बेटे की शादी करें तब तेजस्वी की बात होगी

PATNA: भले ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह है, लेकिन उनको बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी उनको कोई वैल्यू नहीं देती हैं. राबड़ी ने कहा कि हमलोग आरसीपी सिंह को वैल्यू नहीं देते हैं. 

तेजस्वी के शादी के बारे में किया खुलासा

तेजस्वी की शादी के बारे में सवाल करने पर राबड़ी देवी ने  एक शर्त रख दी है. राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार और चिराग पासवान का शादी पहले हो जाए. उसके बाद ही वह तेजस्वी की शादी के बारे में सोचेंगी. निशांत कुमार और चिराग पासवान  तेजस्वी से बड़े हैं. पहले इनलोगों की शादी हो जाए. उसके बाद बात करेंगे. 

मकर संक्रांति का नहीं होगा भोज

राबड़ी देवी ने मकर संक्रांति का भोज इस बार आवास पर देने के बारे में कहा कि इस बार किसी तरह का भोज का आयोजन नहीं होगा.. अभी तक इसका कोई फैसला नहीं लिया गया है. 

ऐसे से ही मिलने आए थे

कुछ दिनों पहले राबड़ी देवी के आवास पर मिलने के लिए एक बाबा गए थे. उसके बारे में राबड़ी देवी ने कहा कि बाबा इधर से जा रहे थे. जाने के दौरान ही बख्तियारपुर के बाबा मुझसे से मिलने के लिए आवास पर आए थे.