राबड़ी आवास के बाहर भारी हंगामा, MLA फतेह बहादुर के विवादित पोस्टर को लेकर आपस में भिड़े समर्थक

राबड़ी आवास के बाहर भारी हंगामा, MLA फतेह बहादुर के विवादित पोस्टर को लेकर आपस में भिड़े समर्थक

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास के बाहर भारी हंगामा हुआ है। राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं। डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर के द्वारा राबड़ी आवास के बाहर मंदिर को लेकर विवादित पोस्टर लगाने को लेकर विधायक के समर्थक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं।


दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आगामी 22 जनवरी को होना है। इसको लेकर आरजेडी के डेहरी से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने राबड़ी आवास के ठीक सामने एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए विधायक ने मंदिर को अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर ले जाने वाला रास्ता बताया है।


इसी बात को लेकर राजद के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया जिसके बाद विधायक के समर्थक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसके बाद राबड़ी आवास के बाहर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद विरोध जताने वाले कार्यकर्ता को विधायक समर्थकों ने वहां से धक्का देकर भगा दिया।


विधायक का विरोध जताने वाले पटनासिटी से आए आरजेडी कार्यकर्ता भोला यादव का कहना था कि हमें सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना है। किसी भी धर्म के बारे में इस तरह की टीका टिप्पणी नहीं करना चाहिए। सभी धर्म एक हैं और सभी लोगों को एक होकर चलना है। विधायक को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि जिससे वोट बंट जाए।