पटना में भी खुलेंगे ताज और रेडिसन जैसे फाइव स्टार होटल, इस बात पर बनी सहमति

पटना  में भी खुलेंगे ताज और रेडिसन जैसे फाइव स्टार होटल, इस बात पर बनी सहमति

PATNA : राजधानी में तीन जगहों पर पांच सितारा (फाइव स्टार) होटल बनाए जाने को लेकर पर्यटन विभाग ने पहल शुरू कर दी है। इसको लेकर देश के बड़े होटल समूहों ने दिलचस्पी भी दिखाई है।


मिली जानकारी के अनुसार, होटल ताज, रेडिसन, मे-फेयर, चाणक्या, इंटरग्लोब और अंबुजा जैसे होटल समूहों ने पर्यटन विभाग के सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई।


बताया जा रहा है कि, इस बैठक में होटल समूहों ने लीज अवधि बढ़ाने समेत कई सुझाव भी दिए हैं, जिसे विभाग ने राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।


मालुम हो कि, राजधानी में गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस पड़ाव की जमीन पर, आयकर गोलंबर के पास पुराने होटल पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर और आर ब्लॉक के पास सुल्तान पैलेस की जगह पांच सितारा होटल बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसको लेकर राज्य कैबिनेट से भी सहमति मिल चुकी है।


आपको बताते चलें कि, वर्तमान में प्रस्ताव के अनुसार,लीज पर बड़े होटल समूहों को पांच सितारा होटल निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। अभी तक लीज अवधि 45 वर्ष निर्धारित की गई है। यानी होटल निर्माण करने वाले समूह को 45 साल तक होटल संचालन का अधिकार दिया जाएगा। मामला यहीं फंस रहा है।