पूर्व विधि मंत्री की दानापुर कोर्ट में पेशी आज, जमानत पर होगी सुनवाई

पूर्व विधि मंत्री की दानापुर कोर्ट में पेशी आज, जमानत पर होगी सुनवाई

PATNA : पूर्व विधि मंत्री कार्तिकेय कुमार को आज दानापुर कोर्ट में पेश होना है। उनके ऊपर अपहरण का केस दर्ज है, जिसको लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। 2015 और 2017 में कार्तिकेय कुमार की ज़मानत रद्द हो चुकी है। बुधवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आज यानी गुरुवार को दानापुर कोर्ट में कुमार की पेशी होगी। 




आपको बता दें, जमानत पर सुनवाई से पहले ही पूर्व विधि मंत्री कार्तिकेय कुमार ने मंत्री से इस्तीफा दे दिया था। सुबह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मंत्री का विभाग बदल दिया था। पहले वह विधि मंत्री मंत्री गए थे, लेकिन बाद में जब उनकी फ़ज़ीहत शुरू हो गई तो उन्हें इस पद से हटाकर गन्ना उधोग मंत्री की ज़िम्मेदारी दे दी गई थी। लेकिन, रात में कार्तिकेय कुमार ने मंत्री से इस्तीफा दे दिया। 




वहीं, आज कार्तिकेय कुमार को दानापुर कोर्ट में पेश होना है। सुनवाई के बाद ही ये तय हो पाएगा कि उन्हें जमानत मिलती है या नहीं। आपको बता दें, इससे पहले दो बार कार्तिकेय कुमार की ज़मानत रद्द हो चुकी है। पहली बात 2015 में और दूसरी बार 2017 में उनकी ज़मानत रद्द कर दी गई थी।