नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद पत्ते खोलेंगे पीके, पटना पहुंचे प्रशांत ने साधी चुप्पी

नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद पत्ते खोलेंगे पीके, पटना पहुंचे प्रशांत ने साधी चुप्पी

PATNA: जदयू नेता प्रशांत किशोर आज पटना पहुंच गए हैं. वह सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात ऐसे समय में होगी जब पार्टी स्टैंड के विरोध में लगातार वह बोल रहे हैं. पार्टी के विरोध में ट्वीट करने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि वह जो भी बोलेंगे वह नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद ही बोलेंगे. फिलहाल प्रशांत ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वह चुप्पी साधे हुए हैं.

आरसीपी सिंह ने कहा था-पार्टी का फैसला मंजूर नहीं तो बाहर का रास्ता देंखे

सिटिजन अमेंडमेंट बिल को लेकर पार्टी लाइन से अलग राय रखने वाले प्रशांत किशोर आज नीतीश कुमार से मुलाकात करने वाले हैं। प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के फैसले का खुलकर विरोध किया था जिसके बाद राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कड़े शब्दों में प्रशांत किशोर को लेकर प्रतिक्रिया दी। आरसीपी सिंह ने यहां तक कह डाला कि जिसे पार्टी का फैसला मंजूर नहीं वह बाहर का रास्ता तय कर ले। प्रशांत किशोर की नाराजगी को लेकर आरसीपी सिंह भले ही तल्ख दिखे लेकिन नीतीश कुमार ने पीके को बातचीत के लिए बुलाया है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो नीतीश और प्रशांत किशोर के बीच आज होने वाली मुलाकात में सभी गिले-शिकवे दूर हो सकते हैं।

2024 को ध्यान में रखकर होगा फैसला

प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच आज होने वाली मुलाकात को लेकर यह चर्चा हो रही है कि प्रशांत किशोर जेडीयू को अलविदा कह सकते हैं, हालांकि नीतीश पीके पर कोई भी फैसला मिशन 2024 को ध्यान में रख कर लेंगे। नीतीश कुमार को उनके करीबी पीएम मैटेरियल बताते रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी के जादू ने नीतीश का यह सपना तोड़ डाला। पहले 2014 और अब 2019 में नरेंद्र मोदी के आगे सब धराशाई हो गए। ऐसे में सबकी नजरें 2024 पर जा टिकी हैं। अगर वाकई ही नीतीश कुमार खुद को प्रधानमंत्री की कुर्सी के दावेदार के तौर पर 2024 में आगे रखना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें प्रशांत किशोर की दरकार होगी। खुद नीतीश कुमार इस बात को भलीभांति समझते हैं। ऐसे में नीतीश यह हरगिज नहीं चाहेंगे कि प्रशांत किशोर उनसे अलग हों।