प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेगी काम, 64वें सम्मेलन का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेगी काम, 64वें सम्मेलन का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

PATNA: बिहार में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए नीतीश सरकार ने कमर कस ली है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर बिहार सरकार काम करेगी. जिसे लेकर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है. 


केंद्रीय एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों का 64वां सम्मेलन पटना में आयोजित किया गया है. बिहार संग्रहालय में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भाग ले रहे हैं. सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा कई अधिकारी भी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं.


इस सम्मलेन में केंद्र और बिहार सरकार के कई अधिकारी भाग ले रहे हैं. सम्मेलन में पहली बार केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारी एक साथ प्रदूषण कम करने की दिशा में काम करने के बारे में चर्चा कर रहे हैं. पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी एक-दूसरे से डेटा एक्सचेंज करेंगे साथ ही प्रदूषण की रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी.