पुलिसवालों पर बरसे पत्थर; कलह में उलझी रही पुलिस, डीएसपी-थानेदार का विवाद आया सामने

पुलिसवालों पर बरसे पत्थर; कलह में उलझी रही पुलिस, डीएसपी-थानेदार का विवाद आया सामने

SUPAUL:सुपौल में बड़ी खबर सामने आ रही है। अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की है। अतिक्रमकारियों ने पुलिस पर उस वक्त हमला बोल दिया जब पुलिस रेलवे की अतिक्रमण की गयी जमीन को खाली करवाने पहुंची। वहीं हंगामे के दौरान पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी और डीएसपी और थानाध्यक्ष के बीच का विवाद भी सतह पर आ गया।

शहर के स्टेशन रोड में जब मालगोदाम ईलाके में रेलवे की जमीन पर वर्षों से जमे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर पुलिस पहुंची तो अतिक्रमकारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया । इस बीच विरोध कर रहे कुछ लोगों के बीच शरारती तत्वों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। विरोध के देखते हुए और भी ज्यादा पुलिस बल बुला लिया गया। दरअसल रेल लाइन के अमान परिवर्तन का कार्य सुपौल पूरा होने जा रहा है, ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया है। रेलवे अपनी जमीन को खाली करवा कर यहां पार्किंग और यार्ड का निर्माण करवाना चाहती है। रेलवे की जमीन पर लोग वर्षों से जमे हुए हैं।

हंगामे के दौरान पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी। इस दौरान सदर डीएसपी और थानेदार के बीच कलह सतह पर देखने को मिला। जब पत्थर बाजी हो रही थी तो सूचना पाते ही सदर डीएसपी पहले पहुंच गये लेकिन सिपाहियों  के तैयार नही रहने के कारण सदर थाना अध्यक्ष को आने में  थोड़ा विलंब हो गया। डीएसपी ने मीडिया में उनके खिलाफ बयान देकर जारी कलह को सबके सामने ला दिया।