पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया बड़ा खुलासा, बंद कमरे से 5 कॉल गर्ल को आपत्तिजनक कंडीशन में पकड़ा

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया बड़ा खुलासा, बंद कमरे से 5 कॉल गर्ल को आपत्तिजनक कंडीशन में पकड़ा

DESK : पुलिस ने सेक्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया है. देह का धंधा करने वाली 4 लड़कियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. एक अन्य महिला को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. जो लड़कियों की दलाली करती है. इससे पहले पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर 17 लोगों को अरेस्ट किया था. जो इस धंधे में संलिप्त थीं. जिस्म व्यापार के इस बड़े खुलासे के बाद स्पा सेंटर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है. पुलिस शहर में स्थित कई स्पा और मसाज सेंटर में भी छापेमारी कर रही है.


4 कॉल गर्ल और महिला दलाल अरेस्ट
भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना इलाके में पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सेक्स रैकेट के इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला दलाल समेत 5 कॉल गर्ल को अरेस्ट किया है. पुलिस को इस सेक्स रैकेट के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने फौरन छापेमारी करते हुए मौके से 4 लड़कियों के साथ एक महिला दलाल लड़के को अरेस्ट किया.


डीएसपी ने भेजा नकली कस्टमर
पुलिस ने बताया कि महिलाओं को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी सिटी भंवर रणधीरसिंह ने बताया कि शहर के पटेल नगर इलाके में देह व्यापार का कारोबार चलने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसके तहत आज शिकायत की तफ्तीश की गई. शिकायत सही पाए जाने पर डीएसपी सिंह ने नकली ग्राहक को भेजकर इस धंधे का भंडाफोड़ किया. 


500 रुपये के नोट से खुलासा
डीएसपी सिटी भंवर रणधीरसिंह ने आगे बताया कि 500 रुपये के नोट पर छोटा सिग्नेचर कर नकली ग्राहक को कॉल गर्ल के पास भेजा गया था. बाद में जब वापस लौटा तो महिलाएं उससे पैसा ले चुकी थीं. कस्टमर से मिले संकेत पर डीएसपी सिंह ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ उक्त मकान पर छापेमारी की और सभी को अरेस्ट कर लिया. जिस मकान में यह रैकेट चल रहा था, वह मकान डॉ. दिलीप गजवानी का है. जिसे महिला दलाल ने किराए पर ले रखा था. महिला दलाल झारखंड क्षेत्र की रहने वाली है, जो पिछले 13 साल से भीलवाड़ा में रह  रही है.