CSP संचालक से लूट का सीवान पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर लुटेरे

CSP संचालक से लूट का सीवान पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर लुटेरे

SIWAN : बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सीवान पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हाल ही में एक सीएसपी संचालक से हुए 8 लाख की लूट के मामले का खुलासा करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा गोली, एक स्कूटी और 1.5 लाख रुपए नगद बरामद किया है. पूरी घटना जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के बलेथा गांव की है. जहां एक सीएसपी संचालक से करीब 8.5 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 3 लुटेरों को धर दबोचा है. बीते 27 जून को मुफ्फसिल थाना इलाके के मर्दापुर के रहनेवाले तारकेश्वर सिंह 8.5 लाख रुपये लेकर कदम मोड़ स्थित अपने CSP सेंटर जा रहे थे तभी बलेथा गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों रुपये लूट लिए थे. इस चर्चित लूटकांड का खुलासा करते हुए सीवान एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि इस वारदात को लेकर पुलिस ने एक एसआईटी गठित किया था. SIT टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है. सीवान से चंदन की रिपोर्ट