ललन सिंह ने PK-पवन वर्मा को दिखाई औकात, कहा- 2 नहीं 4 पैर वालों को रखा जाता है बांधकर

ललन सिंह ने PK-पवन वर्मा को दिखाई औकात, कहा- 2 नहीं 4 पैर वालों को रखा जाता है बांधकर

PATNA: जेडीयू सांसद ललन सिंह ने जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा को उनकी औकात दिखा दी है. पार्टी के स्टैंड से अलग हटकर लगातार बयानबाजी करने पर ललन सिंह का गुस्सा फूट पड़ा है. ललन सिंह ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर जमकर हमला बोला है.


ललन सिंह ने कहा है कि पार्टी को नीतीश कुमार ने बड़ी मेहनत से खड़ा किया है. पवन वर्मा खुद को भारी नेता समझने लगे थे. कड़े शब्दों में ललन सिंह ने कहा कि चार पैर वाले को बांधकर रखा जाता है 2 पैर वालों को नहीं.


भड़के ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बिहार में क्या लागू होगा ये नीतीश कुमार तय करेंगे ना की प्रशांत किशोर. उन्होंने कहा कि वो राजनीति और व्यापार साथ करते हैं, दोनों को घालमेल करेंगे तो कैसे चलेगा. ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी हमारे पुराने साथी हैं प्रशांत किशोर तो अभी आये हैं. उन्होंने कहा कि CAA का किस बात का वो विरोध कर रहे हैं ये वो हीं जानें.