पत्नी की हत्या के मामले में दारोगा गिरफ्तार, मृतका के परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

पत्नी की हत्या के मामले में दारोगा गिरफ्तार, मृतका के परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

CHAPRA: छपरा में एक विवाहिता की हत्या गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। मृतका के परिजनों ने दारोगा पति और ससुरालवालों पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया।


मृतका की पहचान सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया  गांव निवासी सोनू कुमार गुप्ता की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना के संबंध में मृतका के चाचा छपरा शहर के बड़ा तेलपा निवासी विजय प्रसाद ने मृतका के पति सहित ससुराल वालों के ख़िलाफ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।


 दर्ज प्राथमिकी में मृतका के परिजनों ने बताया कि बेटी ज्योति कुमारी की शादी 9 फरवरी 2022को रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी सोनू कुमार गुप्ता के साथ हुई थी। सोनू कुमार बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं एवं वर्तमान में मुजफ्फरपुर जिले में पदस्थापित है। घटना के संबंध में मृतका के चाचा ने बताया कि शनिवार शाम को मृतका के ससुराल के आस पास के लोगों ने बताया की ज्योति की मौत हो गई है। 


ज्योति की मौत की सूचना पर हम लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों से फोन पर बात की तो ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा टाइल्स पर से गिर जाने से मौत होने की बात बताई गई। मौके पर जाकर देखा तो ज्योति के गले पर निशाना बना हुआ था। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के मायके वालों के आवेदन पर आरोपी पति सोनू कुमार और ससुर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।