पटना यूनिवर्सिटी गेट से छात्र संघ अध्यक्ष अरेस्ट, कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की मांग

पटना यूनिवर्सिटी गेट से छात्र संघ अध्यक्ष अरेस्ट, कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की मांग

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। पटना यूनिवर्सिटी गेट से पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष यादव को गिरफ्तार किया है। साथ बैठे अन्य छात्रों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की मांग कर रहे थे।


पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष यादव अन्य छात्रों विशाल कुमार, विनय कुमार और आदित्य कुमार समेत तमाम छात्रों के साथ लॉकडाउन के बीच धरना पर बैठे थे। इसी दौरान पटना पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस की इस कार्रवाई से अचानक पटना यूनिवर्सिटी गेट पर अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस छात्रों को लगभग खदेड़ते हुए थाने तक ले गयी। इस दौरान छात्रों ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि कोटा में फंसे छात्रों को सरकार तुरंत वापस लाए। सरकार इस तरह बच्चों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकती। सरकार बच्चों के साथ ज्यादती कर रही है।