2.60 करोड़ की फिरौती वसूलने वाला किडनैपर गिरफ्तार, CID की लिंक पर बंगाल पुलिस ने पटना से दबोचा

2.60 करोड़ की फिरौती वसूलने वाला किडनैपर गिरफ्तार, CID की लिंक पर बंगाल पुलिस ने पटना से दबोचा

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां 2.60 करोड़ की फिरौती की रकम वसूलने वाले कुख्यात किडनैपर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बंगाल की सीआईडी टीम की लिंक के आधार पर पटना और बंगाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोजपुर जिले के रहने वाले कुख्यात अपराधी दीपक कुमार को अरेस्ट किया. 


पटना के लॉज में स्टूडेंट बनकर रहता था
पुलिस टीम को मिली इस बड़ी कामयाबी की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि बंगाल के सीआईडी अफसर को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय अपहरण चंदन सोनार गिरोह का एक्टिव मेंबर दीपक पटना में छुपा हुआ है. सीआईडी की लिंक पर पटना पुलिस और बंगाल पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानगंज थाना इलाके के शाहगंज के रहने वाले शत्रुघ्न मेहता के लॉज से अरेस्ट किया. शत्रुघ्न मेहता के लॉज में दीपक स्टूडेंट बनकर रहता था. 


भोजपुर का रहने वाला है कुख्यात दीपक 
पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात किडनैपर दीपक कुमार भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थाना इलाके के चकिया गांव के रहने वाले कृष्ण कांत सिंह का बेटा है. जो कि 17 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के बिजनेसमैन तेजपाल सिंह और उसके ड्राइवर रवि कुमार के चर्चित अपहरणकांड में शामिल था. इसने अपने गिरोह के साथ बंगाल के सालंपुर थाना इलाके के कुल्टी बरकार इलाके से दोनों को किडनैप किया था.  इसने गिरोह के साथ मिलकर 2 करोड़ 60 लाख रुपये फिरौती की रकम वसूला था.