पटना पुलिस को ठेंगा दिखा रहे बदमाश! पॉश इलाके में गन प्वाइंट पर लूट लिए पांच लाख

पटना पुलिस को ठेंगा दिखा रहे बदमाश! पॉश इलाके में गन प्वाइंट पर लूट लिए पांच लाख

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। अपराधियों ने शुक्रवार को दिन के उजाले में पटना के पॉश इलाके में बिल्डर के कर्मचारी से पांच लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार का है।


बताया जा रहा है कि निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी शुक्रवार की दोपहर आईजीआईएमएस स्थित एसबीआई की शाखा से पांच लाख रुपए निकालकर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने बीच रास्ते में कर्मी को रोक दिया और गन प्वाइंट पर उसके पास मौजूद पांच लाख रूपए लूटकर फरार हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात के बाद इलाके के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।