पटना पहुंचे नितिन गडकरी, सीएम नीतीश से मुलाकात

पटना पहुंचे नितिन गडकरी, सीएम नीतीश से मुलाकात

PATNA : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पटना पहुंच गए हैं. पटना पहुंचने पर बीजेपी के नेताओं ने नितिन गडकरी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे हैं. अपने आवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया है. आज बिहार में 13000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इसके लिए हाजीपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी एनएचएआई से जुड़ी केंद्रीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इसमें गांधी सेतु के पूर्वी लेने का उद्घाटन समेत कई अन्य योजनाएं शामिल हैं.


इस कार्यक्रम के लिए बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. जदयू कोटे से शामिल केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को भी इस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया है