पटना में सोशल मीडिया के जरिए ठगी का बड़ा खेल, विदेश में नौकरी पाने की लालच में फ्रॉड के शिकार हो रहे युवा

पटना में सोशल मीडिया के जरिए ठगी का बड़ा खेल, विदेश में नौकरी पाने की लालच में फ्रॉड के शिकार हो रहे युवा

PATNA: बिहार में आए दिन युवकों को सरकारी नौकरी का झंसा देकर ठगी करने का मामला सामने आता रहता है। शातिर अपराधी बड़ी चलाकी से भोले भाले युवक को अपनी जाल में फंसा कर उनसे लाखों रुपए ठग लेते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर नौकरी का विज्ञापन निकालकर सैकड़ों युवाओं को ठगी का शिकार बनाया गया है।


दरअसल,   शातिर ठगों ने बिहार के सैकड़ों युवक को अच्छी नौकरी के लिए कुवैत भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की है। पीड़ित युवक ने इसकी जानकारी गांधी मैदान थाने की पुलिस को दी है। पीड़ित युवक सुजीत कुमार सीवान जिले का रहने वाला है, जिसने पुलिस को बताया कि, सोशल मीडिया पर उसने एक विदेशी नौकरी से सबंधित विज्ञापन देखा, जिसके बाद वह विज्ञापन में बताए गए दफ्तर के पास पहुंचा। वहां ठगों ने उससे कुवैत भेजने के लिए पासपोर्ट-वीजा व अन्य कागजात बनवाने के नाम पर 22 हजार रुपए ले लिए। रुपए देने के बाद ठगों ने तरह तरह का बहाना कर बात को टालने लगे। फिर कुछ दिन बाद आरोपितों ने युवक को फर्जी कागजात पकड़ा दिए।


बता दें कि, ठगी का सारा खेल पटना के एग्जीबिशन रोड के चांदी व्यापार भवन स्थित ओएच इंटरनेशनल के ऑफिस में चल रहा था। जब युवक को कागजात के फर्जी होने का पत्ता चला तो वह दोबारा ऑफिस पहुंचा तो ऑफिस बंद मिला। बताया जा रहा है कि अब तक ऐसे कई पीड़ित थाने पहुंच कर पुलिस से इन ठगों के खिलाफ शिकायत की है। वहीं इस मामले में बीते 9 फरवरी को आशियाना गैलेक्सी अपार्टमेंट में चलने वाले अहमद ओवरसीज कंसलटेंसी के सब्बीर अहमद को गिरफ्तार किया गया था।