पटना में शुरू हुई क्रिकेट की गतिविधियां: जिला क्रिकेट एसोसियेशन ने ट्रेनिंग कैंप लगाने का एलान किया, खिलाड़ियों की सूची जारी

पटना में शुरू हुई क्रिकेट की गतिविधियां: जिला क्रिकेट एसोसियेशन ने ट्रेनिंग कैंप लगाने का एलान किया, खिलाड़ियों की सूची जारी

PATNA: राज्य में कोरोना का खतरा कम होते ही क्रिकेट की गतिविधियां शुरू कर दी गयी हैं. पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप लगाने का फैसला लिया है. ट्रेनिंग कैंप के लिए खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी गयी है। 


पटना जिला क्रिकेट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने बताया कि हेमन ट्रॉफी और अंडर-25 राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर लगाने का फैसला लिया गया है. इन ट्रेनिंग कैंपों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। 


रहबर आबदीन ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप की जगह और डेट की घोषणा दस मार्च को की जायेगी. उन्होंने बताया कि पटना जिला क्रिकेट संघ खिलाडियों के लिए आगे भी कई गतिविधियों की प्लानिंग कर रहा है. इसके साथ ही सभी खिलाडियों को चेतावनी दी गयी है कि अगर कोई भी प्लेयर किसी भी गैर पंजीकृत टूर्नामेंट या गैर मान्यता प्राप्त संघ की प्रतियोगिता में खेलते हुए पाया जायेगा तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। 


जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने ट्रेनिंग कैंप के लिए सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट जारी किया है जिसमें शामिल खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं- मलय राज, बाबुल कुमार, शशीम राठौर, अभिजीत साकेत, ईशान रवि, शशि आनंद, समर कादरी, कुमार रजनीश, कुमार आदित्य, पवन कुमार, हर्ष राज, आकाश राज, प्रकाश बाबू, आशीष मिश्रा, हर्ष राज,हर्षवर्धन, शांतनु चंद्रा, रिशु राज, वेदांत चौबे, अतुल राज, यश राज, यशस्वी शुक्ला,इंद्रजीत कुमार, श्लोक कुमार, पीयूष कुमार सिंह, आदित्य राज, अनमोल कुमार बोनी, प्रदुम्न राज..


अनुप मिश्रा, अमन गोस्वामी, आर्यन चंद्रा, मुकेश कुमार शर्मा, फजल करीम, रिषभ राकेश, अमन शर्मा, लक्ष्य, सचिन कुमार, विकास सिन्हा, आदर्श भारद्वाज, अभिज्ञान,रंजन कुमार, राजीव कुमार, सिमुक सिंह, अभिनव सिंह, अंकित, महताब आलम, राहुल कुमार, सूरज कश्यप, कमलेश कुमार सिंह, बॉबी यादव, अमन आनंद, मो शफी आलम, चंद्र प्रकाश, सोनू कुमार, राहुल प्रियदर्शी, हर्ष विक्रम सिंह, कुमार मृदुल, अनुजीत परमार, आदित्य प्रकाश, राहुल रत्न और रेहान दास।