पटना में फिर पोस्टर वॉर, लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप, मीसा सब बिहार पर भार

पटना में फिर पोस्टर वॉर, लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप, मीसा सब बिहार पर भार

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत की तपिश लगातार तेज हो रही है. सियासी गर्माहट बढ़ने की बड़ी वजह पोस्टर और बैनर भी हैं. चुनाव से पहले जेडीयू और आरजेडी के बीच सियासत की जंग तेज हो गई है और न सिर्फ सोशल मीडिया पर यह लड़ाई लड़ी जा रही है बल्कि पोस्टरों और बैनरों के जरिए भी एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है. 


आज पटना में कई जगहों पर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें लालू परिवार को बिहार पर भार बताया गया है. पोस्टर में लिखा है हत्या लूट अपहरण भ्रष्टाचार एक परिवार बिहार पर भार. इस पोस्टर में लालू यादव और तेजस्वी यादव एक बस पर खड़े हैं जिसे लूट एक्सप्रेस बताया गया है. बस में तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी और मीसा भारती बैठी नजर आ रही हैं. 


दूसरी तरफ एक मजदूर की तस्वीर है. कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक पोस्टर लगाया गया था जिसके जरिए पूरे लालू परिवार को बिहार पर भार बताया गया था. जाहिर है बिहार पूरी तरह से चुनाव के रंग में है. चुनावी नारों और आंशिक विरोधियों पर हमले वाले पोस्टर से राजधानी पटना पट गई है.