पटना: 4 दिन से लापता शख्स की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप, मर्डर का शक

पटना: 4 दिन से लापता शख्स की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप, मर्डर का शक

PATNA: इस वक्त की बड़ी ख़बर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक 4 दिनों से लापता एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है. चार दिन से लापता किसान का शव आहर में मिला है. घटना नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव की है.


मृतक की पहचान नेउरा ओपी थाना के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले 65 साल के किसान रविंदर महतो के रूप में की गई है. वहीं परिवार के लोगों ने हत्या का शक जताया है. घर वालों ने बताया कि 4 दिन पहले रविंदर खेत का पटवन करने के लिए घर से निकले थे. घर वापस नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन शुरू की गई.


जिसके बार परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने कोई करवाई नहीं की. परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या करके शव को फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.