पटना में जलजमाव को लेकर नीतीश हुए एक्टिव, थोड़ी देर में जायजा लेने निकलेंगे

पटना में जलजमाव को लेकर नीतीश हुए एक्टिव, थोड़ी देर में जायजा लेने निकलेंगे

PATNA : मानसून की पहली बारिश से पटना में पैदा हुए जलजमाव संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव मोर्ड में आ गए हैं. मुख्यमंत्री थोड़ी देर में पटना के कई इलाकों का दौरा करने वाले हैं. मुख्यमंत्री लगभग आधा दर्जन जगहों पर संप हाउस  और ड्रेनेज सिस्टम का मुआयना करेंगे.


इस वक्त की जो ताजा खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक नीतीश कुमार तकरीबन 11 बजे पटना के कई इलाकों में निरीक्षण के लिए निकलेंगे.  पाटलिपुत्र कांपलेक्स के अलावे योगीपुर संप हाउस, पहाड़ी ड्रेनेज के अलावे बादशाही पइन, बस टर्मिनल, बैरिया, गांधी सेतु इलाके का निरीक्षण करेंगे.


बता दें कि बीते साल पटना में जल प्रलय के बाद सरकार ने लगातार राजधानी को जल जमाव से बचाने के लिए नीति बनाई थी, लेकिन अब तक उस पर काम पूरा नहीं हो सका है. बीती रात से हुई लगातार बारिश के बाद पटना के ज्यादातर मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति बन गई है, जिसे देखते हुए अब खुद मुख्यमंत्री जमीन पर उतरने वाले हैं. मुख्यमंत्री इस निरीक्षण के दौरान सभी जगहों पर जाएंगे और संप हाउस परिचालन, ड्रेनेज सिस्टम की सफाई का भी जायजा लेंगे. उनके साथ राज्य के अधिकारी और नगर विकास विभाग के साथ-साथ बुडको के अधिकारी, पटना नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.