पटना में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप, बेखौफ बदमाशों ने कबाड़ी कारोबारी को मारी गोली

पटना में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप, बेखौफ बदमाशों ने कबाड़ी कारोबारी को मारी गोली

PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी स्थित RMRI अस्पताल के पास की है। दिनदहाड़ हुई इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोग घायल शख्स को इलाज के लिए NMCH ले गए। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।


घायल शख्स की पहचान कबाड़ी व्यवसायी गोल्डन कुमार के रूप में की गई है। किस कारण से अपराधियों ने गोल्डन कुमार को गोली मारी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।