पटना में दवा कारोबारी से हथियार के बल पर लूटपाट, मेडिकल पर ग्राहक बनकर आये थे अपराधी

पटना में दवा कारोबारी से हथियार के बल पर लूटपाट, मेडिकल पर ग्राहक बनकर आये थे अपराधी

PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सुबह-सुबह हुई इस बड़ी घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं. अपराधियों ने दवा व्यवसायी को अपना निशाना बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात राजधानी पटना की है. जहां अपराधियों ने एक दवा कारोबारी को अपना निशाना बनाया. मिली जानकारी के मुताबिक दवा कारोबारी को पिस्टल भिड़ाकर 20 हजार रुपये लुटे गए हैं. पीड़ित दबा व्यवसायी के मुताबिक अपराधी दवा खरीदने के नाम पर आये थे. वह दुकान में घुस आये और पिस्टल भिड़ाकर रुपये लूट लिये. 


वारदात के बाद दवा कारोबारी जब तक शोर मचाता अपराधी वहां से भाग निकले थे. पीड़ित ने फौरन पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया कि दुकान से 20 हजार रुपये लूटने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.