पटना में मॉब लिंचिंग की वारदात से हड़कंप, चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

पटना में मॉब लिंचिंग की वारदात से हड़कंप, चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चोरी के आरोप में गुस्साए लोगों ने एक शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के डोरी पर गांव की है, जहां चोरी की नियत से घर में घुसे चार चोरों में से एक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि डोरी पर गांव में चार लोग चोरी करने के लिए एक घर में घुस रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ गयी। ग्रामीणों ने चार चोरों में से एक को धर दबोचा जबति तीन मौके से फरार हो गए। चोर के पकड़े जाने से बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।