पटना में बीच सड़क पर गर्ल्स स्टूडेंट को दौड़ा -दौड़ा कर पीटा, कपड़े उतारे और कांटी दांत; जानिए क्या है पूरा मामला

पटना में बीच सड़क पर गर्ल्स स्टूडेंट को दौड़ा -दौड़ा कर पीटा, कपड़े उतारे और कांटी दांत; जानिए क्या है पूरा मामला

PATNA : बिहार में मनेर से एक हैरतअंगेज खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां स्कूल के क्लास रूम में दो क्लासमेट के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह मामला मारपीट पर पहुंच गया और एक छात्रा को उसके सहेलियों ने ही उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। उसके बाद वहां तो किसी तरह स्कूल टीचर ने मामला को निपटा दिया। लेकीन,असली कहानी स्कूल के बाहर शुरू हुई। 


मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में  जिस लड़की से बहस हुई थी वो लड़की बाजार से प्रैक्टिकल कॉपी लेने निकली थी। तभी इस लड़की को उसके दो सहेलियों ने उसे घेर लिया। उसके बाद पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं ये लोग इस लड़की अपने घर ले जाने लगीं। इसके बाद जब उसने मना किया तो उसके कपड़े उतार दिए। जींस खोल दी। 


इसके बाद जबरदस्ती घर में ले जाकर अपने परिवार के सामने भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि ये सभी लड़कियां 10वीं क्लास में पढ़ती हैं। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। आस - पास के लोग ही इस घटना को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। वहीं, किसी तरह सहेलियों के घर से भागकर छात्रा ने परिवार को पूरी कहानी बताई।


 उसके बाद अब  छात्रा की मां ने सहेलियों के खिलाफ मनेर थाने में लिखित आवेदन दिया है। इस दौरान दोनों सहेलियों ने छात्रा को कई जगह दांत से काटकर जख्मी कर दिया। इसके बाद किसी तरह छात्रा उन दोनों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि मेरी बेटी लोदीपुर बाजार प्रैक्टिकल की कॉपी लाने जा रही थी। इसी दौरान उसकी दो सहेली उसको हाथ से खींचकर घर के अंदर ले जा रही थीं। मेरी बेटी ने इसका विरोध किया तो बीच सड़क पर ही पटककर उसके साथ दोनों मारपीट करने लगी। मेरी बेटी के कपड़े भी खोलने लगी। उसकी जींस भी खोल दी। किसी तरह मेरी बेटी घर भागकर आई।


उधर, इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया की इस लिखित आवदेन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी इस ममले में कुछ भी कहा जाना उचित नहीं है। जब जांच के रिपोर्ट सामने आएंगे उसके बाद ही इस मामले में कुछ भी कहा जाना उचित होगा।