पटना में आज से शिक्षकों की काउंसिलिंग,पैन कार्ड और ये डॉक्युमेंट्स लेकर पहुंचेंगे अभ्यर्थी

पटना में आज से शिक्षकों की काउंसिलिंग,पैन कार्ड और ये डॉक्युमेंट्स लेकर पहुंचेंगे अभ्यर्थी

PATNA : बीपीएससी द्वारा आयोगित शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों की पहले चरण की  काउंसिलिंग 25 दिसंबर (सोमवार) को होगी, जबकि दूसरे चरण की 26 से होगी। पटना में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग में होगी। पहले दिन सोमवार को प्राथमिक कक्षा एक से पांच, माध्यमिक कक्षा नौ से 10 और उच्च माध्यमिक कक्षा 11 व 12वीं के नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।


दरअसल, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों का दो सप्ताह के ओरियेटेंशन प्रोग्राम (प्रशिक्षण) के लिए प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया जाएगा। इसलिए काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पूरी तैयारी के साथ आएंगे।नए शिक्षकों प्रशिक्षण के लिए जिले में स्थित नौ प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जगह कम पड़ती है तो अलग से केंद्र स्थापित किया जाएगा।


वहीं, इस काउंसिलिंग में जाने वाले टीचरों के लिए जो निर्देश जारी किए गए हैं। उसके अनुसार मूल आधार कार्ड एवं उसकी स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति ले जाने होगी। इसके साथ ही सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल कागजात, बीपीएससी के वेबसाइट से अपलोड प्रमाण पत्रों की प्रति, जिसमें आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो। 


सीटीईटी, बीटीईटी व एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की मूल प्रति ओर पासपोर्ट साइज का तीन फोटोग्राफ साथ ही आरक्षण के दावा से संबंधित मूल प्रमाण पत्र और जन्म तिथि से संबंधित दावा प्रमाण पत्र इसके आलावा जो शिक्षक पहले से कार्यरत है वे संबंधित संस्थान से विरमित प्रमाण पत्र लेकर आएंगे। अभ्यर्थी पैन कार्ड के साथ काउंसिलिंग में शामिल होंगे।