पटना के एक थानेदार से रंगदारी की मांग, 5 लाख कैश नहीं देने पर बेटे के अपहरण की दी धमकी

पटना के एक थानेदार से रंगदारी की मांग, 5 लाख कैश नहीं देने पर बेटे के अपहरण की दी धमकी

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है यही कारण है कि वे एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। अब अपराधी पुलिस को भी धमकी दे रहे हैं। मामला राजधानी पटना का है जहां एक थानेदार को धमकी देते हुए अपराधियों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। ऐसा नहीं करने पर बेटे को अगवा करने की धमकी अपराधियों ने दी है। 


मामला रूपसपुर थानेदार से जुड़ा हुआ है जिन्हें यह धमकी मिली है। उनके सरकारी मोबाइल पर मैसेज भेजकर अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। मैसेज में यह भी लिखा हुआ है यदि मांग पूरी नहीं हुई तो बेटे को अगवा कर देंगे। अपराधियों द्वारा पुलिस से ही रंगदारी मांगे जाने पर हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। 


मोबाइल लोकेशन के आधार पर रंगदारी मांगने वाले शख्स को धड़ दबोचा। गिरफ्तार अपराधी की पहचान दानापुर के सुल्तानपुर के रहने वाले सूरज कुमार उर्फ सुखा के रूप में रूप में की गयी है। गिरफ्तार सुखा को पुलिस थाने लेकर आई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।